मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया

 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होने बताया कि करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से इस अस्पताल में तीन मंजिला नया ओपीडी ब्लॉक बनाया गया है। इस ब्लॉक में 25 परामर्श कक्ष हैं। इसे बनाने में करीब एक साल का समय लगा है। उन्होने कहा कि इस अस्पताल में अभी रोजाना लगभग एक हजार मरीज आ रहे हैं, जिसकी संख्या दो से तीन गुना होने की उम्मीद है। श्री केजरीवाल ने कहा कि नवनिर्मित ब्लॉक में काफी जगह है और यह पूरी तरह से वातानुकूलित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी दस हजार बैड उपलब्‍ध हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाने के लिए 11 नए अस्पताल बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा कई अस्पतालों में नए ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्‍त 16 हजार नए बैड तैयार हो जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला