मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली नगर निगम ने शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 253 वाटर स्प्रिंकलर और 52 मैकेनिकल स्वीपर तैनात किए

दिल्ली नगर निगम ने शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 253 वाटर स्प्रिंकलर और 52 मैकेनिकल स्वीपर तैनात किए है। मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन प्रतिदिन 1660 किलोमीटर सड़कों की सफाई कर रही है। दिल्‍ली नगर निगम ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि निगम जी-20 सम्मेलन स्थल के आसपास की सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण हॉटस्पॉट पर 20 एंटी स्मॉग गन तैनात की है। यह एंटी स्मॉग गन भलस्वा, गाजीपुर और ओखला लैंडफिल साइटों तथा आनंद विहार के हॉटस्पॉट जैसे स्थानों पर तैनात की गई हैं।

निगम ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए हाईराइज भवनों पर 15 एंटी स्मॉग गन तैनात की है। यह एंटी स्मॉग गन सिविल लाइंस क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय की छत, ग्रीनपार्क स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की छत, तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल की छत पर तैनात की गई हैं। एंटी स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव भी किया जाता है। निगम ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 253 वाटर स्प्रिंकलर भी तैनात किए हैं जिसमे से 30 ट्रक आधारित एंटी स्मॉग गन शामिल हैं। यह वाटर स्प्रिंकलर प्रतिदिन 9 से 10 किलोमीटर सड़क प्रति स्प्रिंकलर की दर से जल का छिड़काव कर रहे हैं जोकि प्रतिदिन लगभग 2000 किलोमीटर के आसपास है। वाटर स्प्रिंकलर में एसटीपी द्वारा शोधित जल का प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम जीपीएस के माध्यम से वाटर स्प्रिंकलर की निगरानी कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला