दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आज दक्षिणी दिल्ली में जैतपुर से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए को इसकी तलाश थी और इस पर 3 लाख रूपये का ईनाम रखा था। शाहनवाज के अलावा 2 और अन्य वांछित आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एच एस ढालीवाल ने बताया कि शाहनवाज के ठिकाने से पाकिस्तान स्थित संचालकों की ओर से भेजे गए बम बनाने के सामान तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने अपने ठिकाने बनाने के लिए हुबली, धारवाड़ सहित दक्षिण भारत और गुजरात के अहमदाबाद में रेकी की थी। पुलिस के अनुसार इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को आज सुबह अदालत में पेश किया गया। उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।