मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। चुनाव के लिए महाविद्यालयों में दो पालियों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम के जरिए वोट डाले गए। मतों की गणना कल होगी। मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्‍ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने मतदान की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केन्‍द्रों पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

आकाशवाणी से बातचीत में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सुचारू और पारदर्शी मतदान संपन्‍न होने पर इलैक्‍ट्रानिक्‍स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का धन्‍यवाद व्‍यक्‍त किया है।

इस छात्र संघ चुनाव में विभिन्‍न पदों पर कुल 24 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच कड़ी टक्कर है। कोविड महामारी की वजह से तीन वर्ष बाद हुए इस चुनाव में उम्‍मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला