दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान कल होगा। महाविद्यालयों में दो पालियों में वोट डाले जायेंगे। सुबह शुरु होने वाले महाविद्यालयों में वोट सुबह साढ़े आठ बजे से डाले जा सकेंगे। वहीं, शाम के महाविद्यालयों में मतदान तीन बजे से शुरू होगा। मतों की गणना 23 सितंबर को होगी।
कोविड महामारी के वजह से तीन वर्ष बाद हो रहे, इस छात्र संघ चुनाव में, छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एन एस यू आई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ए आई एस ए) के बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई) भी मैदान में हैं।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि सुचारु और पारदर्शी चुनाव के लिए महाविद्यालयों में व्यापक व्यवस्था की गई है।
neww | September 21, 2023 7:43 PM | दिल्ली- डीयू छात्र संघ चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए कल होगा मतदान
