मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दुबई: भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात उद्यमियों के बीच सहयोग और नवाचार को बढावा देने के लिए 15 भारतीय स्टार्टअप के प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात उद्यमियों के बीच सहयोग और नवाचार को बढावा देने के लिए 15 भारतीय स्टार्टअप के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है। कार्व स्टार्टअप लैब्स द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल ने नेटवर्किंग, वैश्विक आउटरीच और इन उभरते उद्यमों के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास में आयोजित भारतीय स्टार्टअप प्रतिनिधियों के साथ संयुक्‍त अरब अमीरात के निवेशकों की बैठक थी। यह बैठक भारतीय स्टार्टअप्स के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात-आधारित संगठनों से जुड़ने और प्रमुख अंतर्दृष्टि तथा नेटवर्किंग अवसर हासिल करने का एक महत्वपूर्ण मंच था, जो क्षेत्र में उनके विकास तथा विस्तार के लिए आवश्यक हैं। कार्यवाहक महावाणिज्यदूत रामकुमार थंगराज ने सभा को संबोधित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला