दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने आज 5-जी पारिस्थितिकी तंत्र के जरिये डिजिटल रूपान्तरण पर एक मंत्रणा पत्र जारी किया। इस मंत्रणा पत्र का उद्देश्य नीतिगत चुनौतियों की पहचान करना और नई प्रौद्योगिकी के प्रभावशाली उपयोग तथा तीव्र स्वीकृति के लिए सही नीतिगत ढांचे का सुझाव देना है। संचार मंत्रालय ने कहा कि भारत तीव्र डिजिटल परिवर्तन से गुजर रहा है। यह परिवर्तन इसकी अर्थव्यवस्था और समाज को आकार दे रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने में तीव्र और विश्वसनीय मोबाइल संचार प्रौद्योगिकी सरकार की सहायता कर रही है।यह एकीकृत भुगतान इंटरफेस – यू पी आई तथा कई अन्य नवाचारी जी-2बी और जी-2 सी एप्लीकेशन जैसी सेवाओं के जरिये नागरिकों को सशक्त बनाने के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है।
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने आज 5-जी पारिस्थितिकी तंत्र के जरिये डिजिटल रूपान्तरण पर एक मंत्रणा पत्र जारी किया
