मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

देशभर के लगभग 2 लाख 33 हजार कोयला कर्मियों को इस वर्ष 85 हजार रुपये बोनस यानी परफार्मेंस लिंक रिवार्ड मिलेगा

देशभर के लगभग 2 लाख 33 हजार कोयला कर्मियों को इस वर्ष 85 हजार रुपये बोनस यानी परफार्मेंस लिंक रिवार्ड मिलेगा। वहीं धनबाद में कार्यरत बीसीसीएल के करीब 37 हजार कर्मचारियों के बीच 360 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बोनस की रकम 11 दशमलव 11 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली स्थित स्कोप भवन में कल प्रबंधन और यूनियनों की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया। इस बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। उम्मीद है कि 21 अक्टूबर तक बोनस की राशि कर्मियों के खाते में पहुंच जाएगी। 312 दिन की उपस्थिति पर ही कोयला कर्मियों को पूरा बोनस मिलेगा। वहीं कार्य के दौरान हटाए गए कर्मियों को बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। कोल इंडिया बोनस मद में 1930 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इधर, समझौता होते ही कोयला कंपनियों ने तय राशि फीड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैठक में कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत ईसीएल डीपी आहुति स्वाईं, सीसीएल डीपी हर्ष नाथ मिश्रा, बीसीसीएल डीपी मुरली कृष्ण रमय्या और यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला