मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है

दस दिन का गणेश उत्सव धार्मिक हर्षोल्‍लास के साथ शुरू हो गया है। गणेश चतुर्थी का दिन ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्‍सव के रुप में मनाया जाता है। लोग अपने घर में मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्‍थापित कर उनकी पूजा करते हैं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्री गणेश लोगों की बाधाओं की दूर करने में मदद करेंगे ताकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति विकसित राष्ट्र के निर्माण में भरपूर योगदान कर सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और समृद्धि की कामना की।

महाराष्ट्र में आज घरों और पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के साथ ही गणेश महोत्सव शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बड़ी संख्‍या में भक्तजनों ने अपने इष्ट देवता का स्वागत किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला