देशभर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह कल से शुरू हो गया। इसके तहत सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पोषण का महत्व बता कर जागरूक करेगी। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष योजना में, खासकर महिलाओं के पूरे जीवन चक्र में कुपोषण की समस्या के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में हाथरस में जिलाधिकारी ने कल राष्ट्रीय पोषण माह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले में घूमकर पोषण माह संबंधी गतिविधियां का प्रचार करेगा और लोगों में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता फैलाएगा। वहीं वाराणसी में काशी विद्यापीठ विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर जनजागरूकता पोषण रैली निकाली गई।