अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के तहत देश के 500 शहरों में देवघर, मधुपुर, बासुकिनाथ, गोड्डा और महागामा को शामिल किया है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इन 5 शहरों के कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए पहले फेज में 50 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिया है। इस राशि से इन 5 शहरों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क, आधारभूत संरचना जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं पर काम होगा।
neww | October 10, 2023 1:49 PM | Jharkhand | रांची
देश के 500 शहरों में देवघर, मधुपुर, बासुकिनाथ, गोड्डा और महागामा को शामिल किया
