मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

देश में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्‍मदिवस ईद मिलाद-उन-नबी आज देश के विभिन्‍न भागों में धार्मिक भावना के साथ मनाई जा रही है। पैगम्‍बर मोहम्‍मद के जीवन और शिक्षाओं के विभिन्‍न पहलुओं को दर्शाने के लिए मिलाद महफिल और सीरत कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मिलाद जुलूस भी निकाले जा रहे हैं। दिल्‍ली में सेंट्रल दिल्‍ली के बारा हिन्‍दू राव क्षेत्र से मुख्‍य जुलूस निकाला जा रहा है। यह जुलूस परंपरागत मार्ग से गुजरने के बाद जामा मस्जिद पर समाप्‍त होगा। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 
 
राष्‍ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने पैगम्‍बर मोहम्‍मद के जन्‍मदिन मिलाद-उन-नबी पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति मुर्मू ने एक संदेश में कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद ने विश्‍व को प्रेम और शांति का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाएं हमें भाईचारे और मेल-मिलाप के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। राष्‍ट्रपति ने लोगों से मानवता के कल्‍याण के लिए एक साथ मिलकर काम करने और उनके आदर्शों को स्‍मरण करने का आह्वान किया।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मिलाद-उन-नबी पर लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद की करुणा, सहिष्‍णुता और वैश्‍विक भाईचारा अनुकरणीय है। उन्होंने आशा जताई कि पैगम्बर की सर्वकालिक बुद्धिमत्ता समाज को शांति, न्‍याय और मेलमिलाप के साथ जीने के लिए मार्गदर्शन करती रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे समाज में सौहार्द और करूणा की भावना बढ़ेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला