देहरादून और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने हनोल स्थित महासू मंदिर और दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागड़ा राजकीय मेला पर्व पर स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश उत्तरकाशी के विकासखण्ड पुरोला और मोरी तथा देहरादून के कालसी और चकराता विकासखण्ड के कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों में घोषित किया गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मेले के लिए अवकाश देने के निर्देश दिए थे। सतपाल महाराज ने कहा कि जल्दी ही हनोल स्थित महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर वहां का सुनियोजित विकास किया जायेगा।
neww | September 16, 2023 3:27 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
देहरादून और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने हनोल स्थित महासू मंदिर और दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागड़ा राजकीय मेला पर्व पर स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश घोषित किया
