देहरादून में डेंगू की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इससे लड़ने के लिए कंट्रोल रुम भी संचालित किया जा रहा है। डेंगू को लेकर किसी भी तरह की शिकायत, सहायता और परामर्श के लिए टोल फ्री न. 18 00 18 02 525 पर कॉल करें। जिला प्रशासन ने बताया कि कन्ट्रोल रूम स्थापित होने के बाद से अबतक प्राप्त 285 शिकायतों का समाधान कर लिया गया है। इस बीच देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बच्चों को पूरी बाजू के परिधान के साथ प्रवेश के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि चिकित्सालय में 28 बेड का नया डेंगू वार्ड बनाया गया है। इससे पहले डेंगू पीड़ितों के लिए 67 बेड की व्यवस्था थी।
neww | September 3, 2023 3:54 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
देहरादून में डेंगू की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश
