मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को धनबाद के रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को धनबाद के रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बीते करीब 3 महीने से यह पद खाली था, जिसकी वजह से विभागीय कामकाज के निष्पादन में आ रही परेशानियों को देखते हुए इस संबंध में मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि एसआरपी धनबाद का पद पिछले करीब 3 साल से प्रभार में है। सितंबर 2020 में तत्कालीन रेल एसपी दीपक कुमार सिन्हा को जामताड़ा का पुलिस अधीक्षक बनाए जाने के बाद जैप 3 के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक को रेल एसपी का प्रभार सौंपा गया था। इसी वर्ष जुलाई महीने में उन्हें बोकारो का एसपी बनाए जाने के बाद एक बार फिर यह पद खाली पड़ा था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला