धनबाद जिले के झरिया के हेटलीबांध में रहने वाले शराब और बालू के कारोबारी पुंज सिंह को बिहार के बालू घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बालू सिंडिकेट के राधाचरण सेठ, कन्हैया, धनबाद के जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को ईडी ने पकड़ा था। पुंज सिंह आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर हैं।
neww | September 21, 2023 3:25 PM | Jharkhand | रांची
धनबाद जिले के झरिया के हेटलीबांध में रहने वाले शराब और बालू के कारोबारी पुंज सिंह को बिहार के बालू घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया
