धनबाद रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने हजारीबाग रेलवे स्टेशन और बानादाग कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने साइडिंग से कोयले की लोडिंग बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। रेलवे की टीम ने एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह साइडिंग का भी मुआयना किया। टीम में रेलवे और एनटीपीसी के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
neww | September 22, 2023 6:54 PM | Jharkhand | JHARKHAND NEWS TODAY | RANCHI NEW | रांची
धनबाद रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने हजारीबाग रेलवे स्टेशन और बानादाग कोल साइडिंग का निरीक्षण किया
