प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में लगभग तीन हजार छात्र, संकाय सदस्य और विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। इस कार्यक्रम से देशभर के छात्र भी ऑन-लाईन जुड़ेंगे।
जी-20 जनभागीदारी आंदोलन में देश भर के विभिन्न स्कूलों, उच्च शिक्षा संस्थानों और कौशल विकास संस्थानों से पांच करोड़ से अधिक युवाओं की रिकॉर्ड भागीदारी देखी गई। जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल की शुरूआत देश के युवाओं के बीच भारत की जी-20 अध्यक्षता की समझ बढाने और विभिन्न आयोजनों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य की गई थी।