मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नई दिल्‍ली में 18वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन स्‍थल पर भारतीय रिजर्व बैंक का एक प्रदर्शनी मंडप

नई दिल्‍ली में 18वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन स्‍थल पर भारतीय रिजर्व बैंक का एक प्रदर्शनी मंडप लगाया जा रहा है। यह सम्‍मेलन प्रगति मैदान में 9 और 10 सितम्‍बर को होगा। सूत्रों ने बताया है कि मंडप में यूपीआई वन वर्ल्ड, सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करन्‍सी, फ्रिक्‍शनलैस क्रेडिट के लिए पब्लिक टेक प्‍लेटफार्म, रूपे ऑन द गो और भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम प्रदर्शित किया जायेगा। रिजर्व बैंक के डिजिटल रूपया और इसकी यात्रा पर एक वीडियो भी दिखाया जायेगा। प्रदर्शनी में भाग ले रहे चुनिन्दा बैंक डिजिटल रुपया लेन-देन का सजीव प्रदर्शन करेंगे।
 
आज नई दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान पर एक प्रदर्शनी लगाई है। डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भारत की प्रगति को दर्शाती यह प्रदर्शनी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समुदाय को आकर्षित करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला