मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सेफ्टी और हाइजीन प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आज लखनऊ में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सेफ्टी और हाइजीन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये। श्री शर्मा ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स की जिम्मेदारी हैं कि वह सफाई और हाइजीन पर विशेष ध्यान दे, क्योंकि वे ही स्थानीय खाने के ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में जो हमारे स्ट्रीट वेंडर्स होते है उनको लोन देते है। पहला लोन 10 हजार रुपये का है उसको अदा करता है दूसरा 20 हजार है दूसरा जो है 50 हजार का है। इसमें साथ-साथ इनको प्रशिक्षण देना उसी के तहत आज से एसआर इंटरनेशनल ग्रुप जो है उसमें एक हफ्ते का वेंडर्स को लोन दिए जा रहे है। उ0प्र0 राज्य जिसने अभी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड दिनों मिला करके 15 लाख 18 हजार से अधिक लोग वितरित किये है और इस योजना के प्रारम्भ से ही उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला