नागर विमानन मंत्रालय ने नागर विमानन महानिदेशालय, भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में संस्थागत ढांचा मजबूत करने और कार्यबल का विस्तार करने के लिए अनेक सक्रिय कदम उठाये हैं।
नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए में योग्य और अनुभवी विमान चालक तथा हवाई यातायात नियंत्रक हैं। डीजीसीए में 416 नये पद सृजित किये गये हैं जो चरणबद्ध रूप से भरे जाएंगे। इनमें से 114 पद भरे जा चुकें है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने विमान यात्रा को सुरक्षित और दक्ष बनाने के लिए हवाई यातायात नियंत्रकों के नये पदों का सृजन तथा उनकी भर्ती और प्रशिक्षण के लिए अनेक कदम उठाए हैं।