मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

निर्वाचन आयोग आज अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन भी चुनाव तैयारियों को लेकर विभिन्न बैठकें करेगा

 
निर्वाचन आयोग आज अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन भी चुनाव तैयारियों को लेकर विभिन्न बैठकें करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल राजस्थान में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए तीन दिन के दौरे पर जयपुर में हैं। दौरे के दूसरे दिन सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी संभागीय आयुक्त तथा समस्त पुलिस रेंज के महानिरीक्षक के साथ बैठक कर विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की जाएगी। इसके बाद शाम 7 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पूर्ण आयोग ने कल जयपुर पहुंचने पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ओर प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला