मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

निर्वाचन आयोग की पूरी टीम ने तेलंगाना में चुनाव तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है

निर्वाचन आयोग की पूरी टीम ने तेलंगाना में चुनाव तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार के नेतृत्‍व में आयोग ने कल शाम हैदराबाद में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ महत्‍वपूर्ण बैठक की। पुलिस और राजस्‍व सहित बीस से अधिक एजेंसियों ने निर्वाचन आयोग को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। आयोग ने कल शाम दस राष्‍ट्रीय और राज्‍यस्‍तरीय राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक की और उनके सुझाव लिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि निष्‍पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची और चुनाव खर्च से संबंधित मुद्दे उठाए गए।
 
निर्वाचन आयोग आज सुबह तेलंगाना के सभी 33 जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों तथा पुलिस आयुक्‍तों और अधीक्षकों के साथ बैठक करेगा। राज्‍य के प्रमुख लोगों, दिव्‍यांगों और युवा मतदाता से भी बातचीत होगी ताकि मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढाई जा सके। निर्वाचन आयोग का दल कल मुख्‍य सचिव और पुलिस महा निदेशक के साथ भी चुनाव तैयारियों पर विचार-विमर्श करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला