मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांचों राज्यों में मतगणना एक ही दिन 3 दिसंबर को होगी। चुनाव तारीखों के ऐलना के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। श्री कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 5 राज्यों में लगभग 16 करोड़ 14 मतदाता हैं। इनमें 8 करोड़ 20 लाख पुरुष मतदाता और 7 करोड़ 80 लाख मतदाता हैं। इस बार 60 लाख 20 हजार मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
neww | October 9, 2023 9:15 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मिजोरम में 7 नवम्बर, मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 23 और तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होगा
