मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी की

    
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के आकलन के लिए राज्य के तीन दिन के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने युवा और महिला मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है। आज जयपुर में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि राज्य में 21 लाख 90 हजार से अधिक मतदाता पहली बार मतदान में शामिल होंगे। मतदान के लिए 51 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। आधे मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो सौ मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी सेवा देंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक हजार छह सौ मतदान केंद्रों पर युवा कर्मचारी तथा अन्य एक हजार छह सौ मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी। सोशल मीडिया से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे राजनीतिक दलों से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला