मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नीदरलैंड, भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने को लेकर इच्छुक है: प्रधानमंत्री मार्क रूट

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढाने का इच्‍छुक है। कर्नाटक के बेंगलुरु में मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक में श्री रूट ने कहा कि नीदरलैंड की 25 कंपनियों का कर्नाटक में होने वाले निवेश में 9 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक शेल और फिलिप्‍स कंपनियों के सेवा केंद्रों का गढ़ है। बैठक में निवेश, जलवायु, विनियमन और विधायी प्रक्रिया तथा कृषि और बागवानी सहित कई क्षेत्रों के बारे में चर्चा हुई। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री, बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री तथा सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ने बैठक में भाग लिया। उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में नीदरलैंड से निवेश बढ़ाने संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित होगी। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बाद में शहर के चर्च स्ट्रीट गए और उन्होंने भुगतान के लिए भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल काफी आसान है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला