नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल तरीके से रायपुर में किया गया। इसमें जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता ‘‘गांधीजी के वैश्विक प्रभाव-आज के परिवेश में गांधीवादी विचार की प्रासंगिकता’’ विषय पर आधारित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने और उनमें बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
neww | September 20, 2023 8:18 PM | Chhattisgarh
नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल तरीके से रायपुर में किया गया
