नैनीताल स्थित कैंची धाम में आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। महोत्सव में अत्यधिक भीड़ की संभावना के मद्देनज़र कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आवागमन को व्यवस्थित और सुरक्षित करने के लिए प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि कैंची महोत्सव-2024 में मंदिर परिसर के आस-पास वाहनों का हॉर्न, प्लास्टिक का प्रयोग, धूम्रपान, तम्बाकू, सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने और फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कैंची धाम से भवाली के मध्य फड़ खोखा संचालन और मार्ग-किनारे विभिन्न संगठनों-व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य और पेय पदार्थों के वितरण पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।