मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण आज से नई दिल्ली में शुरू होगा

 
वर्ष 2023 का दूसरा नौसेना कमांडर्स सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। वर्ष में दो बार आयोजित किये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मेलन में नौसेना कमांडर महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर विचार करेंगे। तीन दिन के इस सम्मेलन के दौरान नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी पिछले छह महीने के दौरान की गई संचालन, साज-सामान, उपकरण, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। कमांडर्स नौसेना की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। 
    
यह सम्मेलन सुरक्षित समुद्री वातावरण के विकास की दिशा में कई अंतर-मंत्रालयी पहलुओं को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ नौसेना कमांडरों को संस्थागत संवाद का अवसर प्रदान करेगा। इस आयोजन में नौसेना कमांडर 2047 तक पूर्ण रूप से 'आत्मनिर्भरता’ प्राप्‍त करने के दृष्टिकोण के साथ सामंजस्य करते हुए 'मेक इन इंडिया' के माध्यम से स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ चल रही नौसेना परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला