केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को एक ही देश पाकिस्तान से बढ़ावा मिल रहा है। डोडा जिले के गंदोह में नवनिर्मित पुलिस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद का माहौल बनाए रखने के लिए पंजाब की तरह जम्मू-कश्मीर में हाइब्रिड और नार्को आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। श्री दिलबाग सिंह ने कहा कि जल्द ही केंद्रशासित प्रदेश से आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।
neww | September 27, 2023 6:14 PM | जम्मू-कश्मीर-डीजीपी-आतंकवाद
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को एक ही देश पाकिस्तान से बढ़ावा मिल रहा है- केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह
