पर्यावरण संरक्षण पर जी-20 अभियान का आयोजन आज मिजोरम में आइजोल जिले के ऐलावंग गांव में खुआंगचेरा सामुदायिक हॉल में किया गया। इसका आयोजन आकाशवाणी, आइजोल और ऐलावंग वाईएमए शाखा ने संयुक्त रूप से किया।
निदेशक और क्लस्टर प्रमुख डी आर लालरोपुइया ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण के संरक्षण, सुरक्षा और पोषण के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने जी 20 की थीम "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" का उल्लेख करते हुए, कहा कि जिस पृथ्वी पर हम रहते हैं, उसे संरक्षित और पोषित किया जाना चाहिए।