मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पश्चिम बंगाल के सात जिलों में बाढ़ की चेतावनी

पश्चिम बंगाल के सात जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। एहतियात के तौर पर कलीमम्पोंग, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए उत्तर बंगाल पहुंच गए हैं। इस आपदा में कोई जनहानि न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोलकाता में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है।

दामोदर घाटी निगम के, मैथन और पंचेत बांधों से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया और पूर्व बर्धमान जिले भी बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। सोमवार को दोनों बांधों से करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। निगम सूत्रों के अनुसार, मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ, क्रमबद्ध तरीके से और अधिक पानी छोड़ना पड़ सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला