मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पश्चिम बंगाल में वरिष्‍ठ मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा के आवासों सहित बारह स्‍थानों पर सीबीआई के छापे

पश्चिम बंगाल में नगर निेगम निकायों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने आज वरिष्‍ठ मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा के आवासों सहित बारह स्‍थानों पर छापे मारे। शहरी विकास और नगर निगम कार्य मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता के मेयर भी हैं। सीबीआई अधिकारियों का दल आज सुबह केन्‍द्रीय बलों के एक बडे जत्‍थे के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर पहुंचा।

सीबीआई ने उत्‍तरी चौबीस परगना जिले के भवानीपुर इलाके में कमरहाटी के विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा के आवास पर भी तलाशी ली।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने आज इस मामले की छानबीन के सिलसिले में कोलकाता, कंचरापाडा, बैरकपुर, हली‍सहर, दमदम, उत्‍तरी दमदम, कृष्‍णा नगर, ताकी, कमरहाटी, चेतला और भवानीपुर में सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों के आवासों पर छापे मारे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला