मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पाकिस्‍तान में शुक्रवार को हुए बम हमलों में 59 लोगों की मौत और 70 घायल, ईद-ए-मिलादुन-नबी के मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग एकत्र थे

 
पाकिस्‍तान में शुक्रवार को हुए बम हमलों में 59 लोग मारे गए है और 70 घायल हुए है। ये बम विस्‍फोट उस समय किए गए जब ईद-ए-मिलादुन-नबी के मौके पर बडी संख्‍या में लोग एकत्र थे। पहला विस्‍फोट बलू‍चिस्‍तान सूबे के मस्‍तुंग इलाके में हुआ। इसके तुरंत बाद दूसरा विस्‍फोट खैबर पख्‍तूनख्‍वा सूबे के हांगू में एक मस्जिद के निकट हुआ। बलूचिस्‍तान के गृहमंत्री जुबैर जमाली ने विस्‍फोट में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह मस्जिद दोआबा पुलिस थाने के भीतरी परिसर में है और मुख्‍य रूप से यहां पुलिस कर्मियों का आना-जाना होता है। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया, जबकि दूसरे ने मस्जिद के निकट  विस्‍फोट से खुद को उडा लिया। यह क्षेत्र पाकिस्‍तानी तालिबानी उग्रवाद और आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट की धमकियों की गिरफ्त में रहा है। हालांकि तालिबान की पाकिस्‍तानी शाखा- तहरीके तालिबान पाकिस्‍तान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी लेने से इंकार किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला