पाकिस्तान से हिंदू तीर्थयात्रियों का एक जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिये उत्तराखंड पहुंचा है। इन यात्रियों के जत्थे का ऋषिकेश पहुंचने पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जत्थे का नेतृत्व कर रहे कपिल कुमार ने बताया कि पाकिस्तान और भारत की संस्कृति में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। उन्होंने बताया कि 65 लोगों का जत्था कराची से 26 सितम्बर को चला था, और 27 सितम्बर को बाघा बॉर्डर पार किया था। इसके बाद वह सीधा 28 सितंबर को दिल्ली पहुंचे और 4 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचे है। इसके बाद वह हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकलेंगे।
neww | October 5, 2023 8:24 PM
पाकिस्तान से हिंदू तीर्थयात्रियों का एक जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिये उत्तराखंड पहुंचा
