झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर पाकुड़ में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय डायट भवन में आयोजित्त कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक सह साक्षरता समिति के सचिव मुकुल राज ने किया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों तथा कर्तव्यों की जानकारी दी गई। साथ ही जिले में एक भी बच्चा निरक्षर न रहे, इसके लिए लोगों को जागरूक करने पर विशेष चर्चा हुई। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, साक्षरता कर्मी और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, संयोजिका आदि शामिल हुए।
neww | September 8, 2023 9:30 PM | झारखंड पाकुड़ कार्यशाला
पाकुड़: झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
