पाकुड़ जिले के हिरनपुर, लिटीपाड़ा और पाकुड़िया प्रखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज थ्री के तहत लगभग 40 करोड़ की राशि से बनने वाले वाले सड़कों और पुल निर्माण योजना का शिलान्यास सासंद विजय हांसदा ने किया। मौके पर विधायक दिनेश विलियम मराण्डी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार मौजूद रहे। सासद श्री हांसदा ने कहा कि सरकार आवागमन दुरुस्त करने की दिशा में हर सम्भव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों के बनने से गांवों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
neww | October 5, 2023 5:30 PM | झारखंड पाकुड़ योजनाओं का शिलान्यास
पाकुड़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज थ्री के तहत सड़कों और पुल निर्माण योजना का सासंद विजय हांसदा ने शिलान्यास किया
