पाकुड जिले में टॉस्क फोर्स की टीम ने अवैध माइनिंग की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा और खान निरीक्षक पिंटू कुमार की संयुक्त छापेमारी में चांचकी एवं नगरनवी में पत्थर से लदे 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। वहीं जब्त वाहन के मालिकों, चालकों और क्रशर मॉलिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा ने बताया कि क्षमता से अधिक पत्थरों की ढुलाई को लेकर क्रशर यूनिट को भी सील कर दिया गया है।
neww | September 13, 2023 5:08 PM | jharkhand news | Ranchi
पाकुड जिले में टॉस्क फोर्स की टीम ने अवैध माइनिंग की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्रवाई की
