मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पानीपत के दूसरे युद्ध के नायक सम्राट हेमचन्‍द्र विक्रमादित्‍य के सम्‍मान में स्‍मारक डाक टिकट

केन्‍द्रीय संचार राज्‍य मंत्री देवू सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने आज पानीपत के दूसरे युद्ध के नायक सम्राट हेमचन्‍द्र विक्रमादित्‍य के राज्‍याभिषेक दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में हरियाणा भवन में स्‍मारक डाक टिकट का अनावरण किया।

मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर पर पानीपत और रेवाडी में सम्राट हेमचन्‍द्र विक्रमादित्‍य की याद में शहीद स्‍मारक बनाने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि संत महापुरूष सम्‍मान और विचार प्रसार योजना के अंतर्गत ये स्‍मारक दोनों जिलों में चार से पांच एकड भूमि पर बनेंगे और भविष्‍य की पीढी इनसे प्रेरणा लेगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सम्राट हेमचन्‍द्र विक्रमादित्‍य का राज्‍याभिषेक 7 अक्‍टूबर 1556 को दिल्‍ली में हुआ था। हालाकि उनका शासनकाल बहुत कम रहा लेकिन उनका भारतीय इतिहास में महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। पानीपत के निकट सौंदापुर में उनकी प्रतिमा लगाई गई है।

केन्‍द्रीय संचार राज्‍य मंत्री देवू सिंह चौहान ने संतो और महापुरूषों के विचारों का प्रसार-प्रचार करने के लिए संत महापुरूष सम्‍मान और विचार-प्रसार योजना की सराहना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला