मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पिछड़ा वर्ग में 32 जाति, उपजाति को शामिल करने 30 सितंबर को होगी जन-सुनवाई

राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/ वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 32 जाति/उपजाति/ वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 30 सितंबर को जन-सुनवाई की जायेगी।  मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के श्यामला हिल्स कार्यालय में प्रातः 11 बजे से यह सुनवाई होगी।  इसमें संबंधित जातियों/उप जातियों/समुदायो के संघ एवं संगठन के प्रतिनिधि, व्यक्ति जो अपना मत अथवा पक्ष रखना चाहते हैं वे उपस्थित हो सकते हैं। मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/ वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 32 जाति/उप जाति/ वर्ग समूह शामिल हैं, जिसमें :- लिंगायत, थारवार, जनमालोधी, मनधाव, भोपा आदि शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला