मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पितृपक्ष मेले के मद्देनज़र रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी

बिहार में 28 सितंबर से शुरु हो रहे पुनपुन पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है। ये ठहराव कल से 14 अक्तूबर तक प्रभावी रहेंगे । पुनपुन घाट पर आठ जोड़ी रेल गाड़ियों का अस्थायी ठहराव दिया गया है। वहीं अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर चार जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव होगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुनपुन में पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस,  इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा । पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,  पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस और राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस दो मिनट तक पुनपुन स्टेशन पर रुकेगी । वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल,  गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल और धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला