मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 15, 2023 8:34 PM

printer

पुलिस महानिदेशक ने टिहरी जिले के स्मार्ट एवं बुद्धिमान कमांड और नियंत्रण केंद्र का किया उद्घाटन

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टिहरी जिले के स्मार्ट एवं बुद्धिमान कमांड और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। इसके तहत जिले के 29 महत्वपूर्ण स्थानों पर 50 सीसीटीवी लगाए गए हैं और मुनकीरेती, चंबा तथा नरेंद्रनगर में 63 सीसीटीवी लगाना प्रस्तावित है। इन कैमरों के जरिये जिले की यातायात व्यवस्था के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर 100 कैमरे और लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम में इस नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है ताकि विभागों का आपसी समन्वय बना रहे। टिहरी के वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभाग के पास 22 वायरलैस कैमरे भी हैं जो कहीं पर भी जरूरत पड़ने पर तत्काल लगाए जा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला