पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के कारण दीमापुर में रेलवे स्टेशन परियोजना के कार्यान्वयन में देरी हो रही है। श्री श्रीवास्तव ने कामाख्या से दीमापुर तक की अमृत भारत योजना का निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने दीमापुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए 280 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि भूमि अतिक्रमण मामले पर राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।
श्री श्रीवास्तव ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 तक नागालैंड की राजधानी कोहिमा रेलवे से जुड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को जोड़ने की केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है।