छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी की भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है। डॉक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में पीएससी परीक्षा से संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि पीएससी की परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होते हैं। लेकिन, इस परीक्षा में अनियमितता बरते जाने से प्रदेश के युवाओं में भारी निराशा और आक्रोश है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने इस मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसे स्वीकार करते हुए न्यायालय ने राज्य सेवा परीक्षा-2022 में चयनित 18 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाने को कहा है, जिनमें से 5 अभ्यथिर्यों की नियुक्ति हो चुकी हैं और वर्तमान में कुल 13 की नियुक्ति पर रोक लगी है।
neww | October 7, 2023 7:53 PM | Chhattisgarh news
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी की भर्ती परीक्षा में हुई
