मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति की आज नई दिल्ली में बैठक हुई

एक राष्‍ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर गठित समिति की आज नई दिल्‍ली में पहली बैठक हुई। सरकार ने इस महीने की दो तारीख को पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में आठ सदस्‍यों की समिति की अधिसूचना जारी की थी। इस समिति को लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर विचार करने का दायित्‍व दिया गया है। समिति भारतीय संविधान की मौजूदा व्‍यवस्‍था और वैधानिक प्रावधानों को ध्‍यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें देगी।
   
समिति इस पर भी विचार करेगी कि क्‍या संविधान में संशोधन के लिए राज्‍यों के अनुमोदन की आवश्‍यकता होगी। समिति सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श करेगी तथा इस मुद्दे पर गहन अनुसंधान और संबधित दस्‍तावेज तैयार करेगी। भारत में एक राष्‍ट्र एक चुनाव की परिकल्‍पना का उद्देश्‍य लोकसभा और राज्‍य विधानसभा के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है। यह चुनाव किसी एक दिन या एक समयावधि में कराये जाने का प्रस्‍ताव है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला