उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ने पौड़ी में मानव अधिकार संरक्षण एवं सुशासन के संवेदीकरण पर परिवादों की सुनवाई की। पहले दिन गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों से प्राप्त 28 शिकायतों का समाधान किया गया। इसमें अधिकांश मामले लोक निर्माण विभाग, पेयजल और पुलिस विभाग से संबंधित थे। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के सदस्य धर्म सिंह धर्मशक्तू ने कहा कि वादकारियों और सम्बंधित अधिकारियों को देहरादून न आना पड़े इसके लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल के जिलों के मामलों की सुनवाई अल्मोड़ा हुआ करेगी।
neww | September 27, 2023 5:11 PM | उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग
पौड़ी: उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार संरक्षण एवं सुशासन के संवेदीकरण पर परिवादों की सुनवाई की
