मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 9, 2023 2:02 PM | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

पौड़ी के जिलाधिकारी ने भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश

पौड़ी के जिलाधिकारी ने भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में जल्द पुनःनिर्माण कार्य शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने नगर निकायों में गौशालाओं के लिए प्रस्ताव आगे न बढ़ाने पर उपजिलाधिकारियों को 72 घंटे के भीतर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी को जिले में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों के रजिस्ट्री की जांच करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए नियमित रूप से दुकानों में चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला