प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है। गंगा नदी बदायूं, कन्नौज, कानपुर देहात और रायबरेली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं रामगंगा शाहजहांपुर में, शारदा नदी लखीमपुर खीरी में और घाघरा नदी बलिया में खतरे के निशान के ऊपर है। प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के तेइस जनपदों के छः सौ एक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। उनके अनुसार प्रदेश में अब तक ग्यारह सौ एक बाढ़ शरणालय, आठ सौ उनहत्तर पशु शिविर, पन्द्रह सौ चार-बाढ़ चैकियाँ, इक्कीस सौ पैंतीस-मेडिकल टीमें बनाई गई है।