मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 18, 2023 4:58 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा मात्र 9 महीनों में ही हजारों शिक्षण संस्थानों को बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है –भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर

प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा मात्र 9 महीनों में ही हजारों शिक्षण संस्थानों को बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है, यह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर शिक्षा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंडी विवि के दायरे को सीमित करने का निर्णय, निंदनीय कदम है जिससे कारण गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रहना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता सम्भालते ही लगभग 1000 स्कूलों को बंद कर दिया ,जिन्हें दूर-दराज के गरीब छात्रों की सुविधा के लिए पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोला गया था। वहीं जयराम सरकार में लाहुल स्पीति, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और जिला चम्बा के कॉलेजों को मंडी विवि से जोड़ा गया था जिससे गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े, लेकिन कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक मंशा के चलते मंडी विवि का दायरा कम करके लगभग 80 संस्थानों को बाहर कर ओछी राजनीति का परिचय दिया है। इसी के साथ राज्य के हर जिले में प्राइमरी, मिडिल, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को डिनोटिफाई करने की भी पूर्व मंत्री ने कड़ी भर्त्सना की है। वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश सरकार से शिक्षा पर राजनीति बन्द करने का अनुरोध किया है और कहा है कि यदि इस प्रकार के निर्णय को वापिस नहीं लिया गया तो भाजपा जनता के साथ सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला