प्रदेश के कारागारों में श्रम नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कुशल मजदूरी के लिए दैनिक पारिश्रमिक 67 रुपये से बढ़ाकर 85 रुपये, अर्द्धकुशल के लिए 52 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये और अकुशल के लिए 44 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपए करने को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई जेल विकास बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कारागारों में बन्दियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रिक्त 11 चिकित्सकों के पदों की उपलब्धता के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के सभी कारागारों में बेकरी यूनिट की स्थापना करने को भी कहा।
neww | October 3, 2023 6:09 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
प्रदेश के कारागारों में श्रम नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की गई
